हनुमानगढ में 10 व 11 मई को आयोजित होगी दो दिवसीय पंजाबी बाल लेखक राष्ट्रीय काफ्रेंस

गोल वाला (बलविन्द खरोलिया) राजस्थान में पंजाबी साहित्य पठन-लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए एवं विशेषकर बच्चों में साहित्य रचना को प्रोत्साहित करने के? लिए हनुमानगढ़ में पंजाबी बाल लेखक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। सुखी बाठ संस्थापक पंजाब भवन सरी कनाडा द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट नवींयां कलमां नवीं उड़ान के …

गोल वाला (बलविन्द खरोलिया) राजस्थान में पंजाबी साहित्य पठन-लेखन को प्रोत्साहित करने के लिए एवं विशेषकर बच्चों में साहित्य रचना को प्रोत्साहित करने के? लिए हनुमानगढ़ में पंजाबी बाल लेखक राष्ट्रीय कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। सुखी बाठ संस्थापक पंजाब भवन सरी कनाडा द्वारा शुरू किए गए प्रोजेक्ट नवींयां कलमां नवीं उड़ान के तहत पंजाबी के बाल साहित्यकारों को साहित्य से निरंतर जोड़ने का बड़ा प्रयास किया जा रहा है। जिसके तहत राजस्थान में आयोजित की जा रही दो दिवसीय पंजाबी बाल लेखक राष्ट्रीय काफ्रेंस नए कीर्तिमान स्थापित करेगी, ये उद्वार पंजाब भवन सरी कनाडा के संस्थापक सुखी बाठ जी ने व्यक्त किए। परियोजना के बारे में जानकारी देते हुए परियोजना प्रभारी ओंकार सिंह तेजे, परियोजना के वरिष्ठ सह-परियोजना प्रभारी गुरविंदर सिंह कांगड़, राजस्थान के जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह सहू ने संयुक्त रूप से बताया कि पहले मस्तुआना साहिब (पंजाब) में दो दिवसीयअंतरराष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, बाद में गंगानगर में राष्ट्रीय पंजाबी बाल साहित्यकार सम्मेलन का आयोजन किया गया और अब पंजाब भवन सरी कनाडा द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में बच्चों को पंजाबी साहित्य से जोड़ने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके तहत 10 व 11 मई को राजस्थान के हनुमानगढ़ में कामधेनू हाल गौशाला सेवा समिति टाऊन में दो दिवसीय राष्ट्रीय पंजाबी बाल साहित्यकार एवं सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र और बड़े लेखक पहुंच रहे हैं। 

डॉ. कुलदीप सिंह पंजाबी विभागाध्यक्ष राजकीय महिला कालेज ने कहा कि बच्चों के लिए साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अलावा बाल लेखकों की पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। मीडिया प्रभारी बलकरण सिंह ने बताया कि हनुमानगढ़ में यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन होगा और पंजाबी बड़ी संख्या में भाग लेकर पंजाबी माँ बोली के नन्हे लेखकग जज्बा पैदा करेंगे नवींयां कलमां नवीं उड़ान प्रोजेक्ट के जिला प्रभारी एवं राजस्थान में पंजाबी की एकमात्र मैगजीन पैड़ां के संपादक राजेंद्र सिंह सहू, शिवरजीत सिंह, डॉ. परमजीत सिंह (उप निदेशक हदृष्ट), अतर सिंह, दर्शन सिंह सहोता, प्रीत सिंह नवां, रेखा रानी, ?? गुरप्रीत सिंह, अनोख सिंह और राजस्थान की पूरी प्रशासनिक टीम इस क्षेत्र में पंजाबी मातृभाषा के इस दूसरे पंजाबी बाल साहित्यकार राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए तैयारी कर रही है और स्कूलों में जाकर बच्चों को प्रेरित कर रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep in Touch with us

Subscribe